आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में बीते शनिवार, 1 मार्च को टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (ENG vs SA) के बीच पाकिस्तान के कराची नेशनल स्टेडियम में खेला गया था जहां हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने अपना बिस्ट मोड ऑन करके 56 बॉल पर 11 चौके जड़ते हुए शानदान अर्धशतक जड़ा और 64 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज जोंटी रोड्स और क्विंटन डी कॉक के एक महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
दरअसल, इंग्लिश टीम की बुरी तरह कुटाई करते हुए हाफ सेंचुरी जड़ने के साथ ही अब हेनरिक क्लासेन के नाम साउथ अफ्रीका के लिए लगातार पांच ODI पारियों में पचास प्लस स्कोर हो गए हैं। यानी उन्होंने अपनी पिछली पांच वनडे पारियों में हर बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। ऐसा करते हुए उन्होंने जोंटी रोड्स और क्विंटन डी कॉकी बराबरी की है।
गौरतलब है कि साल 2000-01 में जोंटी रोड्स ने साउथ अफ्रीका के लिए वनडे फॉर्मेट में लगातार पांच पचास प्लस पारियों खेली थी। वहीं क्विंटन डी कॉक ने तो ये कारनाम दो बार, साल 2017 और 2019 में किया था।