11 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 78 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली। भारत ने दूसरा मैच सात विकेट से जीता था जबकि पहला मैच बारिश के कारण रद्द रहा था।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने छह विकेट पर 201 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका को 15.5 ओवरों में 123 रन पर ढेर कर दिया। भारत की श्रीलंका के खिलाफ 19 टी-20 मैचों में यह 13वीं जीत है।
आपको बता दें कि तीसरे टी-20 में संजू सैमसन को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था। साल 2015 के बाद टी-20 इंटरनेशनल में अपना दूसरा मैच खेल रहे संजू सैमसन 2 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन भले ही 6 रन ही बना पाए लेकिन जब वो बल्लेबाजी करने आए और पहली ही गेंद पर छक्का जमाकर फैन्स का दिल जीत लिया।
