Advertisement

वर्ल्ड रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करने के दौरान नशे में धुत थे हर्शेल गिब्स

मार्च 14, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): साऊथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्शेल गिब्स को लेकर एक बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। गिब्स की ऑटोबायोग्राफी ‘टू द पॉइंट : द नो होल्ड्स बार्रेर्ड’ के मुताबकि साल 2006 में जब

Advertisement
साऊथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया
साऊथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 14, 2017 • 04:44 PM

मार्च 14, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): साऊथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्शेल गिब्स को लेकर एक बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। गिब्स की ऑटोबायोग्राफी ‘टू द पॉइंट : द नो होल्ड्स बार्रेर्ड’ के मुताबकि साल 2006 में जब वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोहानसबर्ग में 434 रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा कर रहे थे, उस वक्त उन्होंने शराब पी रखी थी। वे इतने अनफिट थे कि मैदान पर ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे थे। IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 14, 2017 • 04:44 PM

आपको बता दे गिब्स ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में स्वंय इस बात का खुलासा किया है कि मैच के दौरान 175 रन की पारी खेलने से एक रात पहले उन्होंने काफी मात्रा में शराब पी रखी थी। आलम ये था कि मैच के दौरान भी उनका नशा नहीं उतरा।

Trending

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल हसी ने भी अपनी ऑटोबायोग्राफी में इस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि "जब मैं बिस्तर पर सोने जा रहा था तब मैनें अपने होटल रूम के बाहर देखा कि गिब्स उसी जगह पर बैठे हैं। वे तो हमारे लिए मुफ्त विकेट लगे थे।"

 

बता दे अंतिम और निर्णायक वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 रन प्रति ओवर से 434 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में साऊथ अफ्रीका की टीम के ग्रीम स्मिथ और मार्क बाउचर ने शानदार बल्लेबाजी की मगर जीत के हीरो रहे हर्शेल गिब्स जिन्होंने 111 गेंदों में रिकॉर्ड 175 रन की पारी खेली।

गिब्स ने अपनी आटोबायोग्राफी में कई और हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें ब्रेकफास्ट टेबल पर अध-नशे की हालत में देखा जाता था। माइकल हसी जब अपने हमवतन नाथान ब्रेकन के साथ डिनर के लिए जा रहे थे, उन्होंने पाया कि हर्शेल गिब्स एक ही जगह पर तीन घंटे से बैठे हुए हैं।

हालांकि कंगारूओं के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए गिब्स ने 21 चौके और सात छक्कों की मदद से 175 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को रिकॉर्डतोड़ जीत दिलाई। उनका यह कीर्तिमान क्रिकेट की गलियों में हमेशा अमर रहेगा। टीम इंडिया के सितारों के साथ-साथ विदेशी क्रिकेटरों ने ऐसे मनाई होली, जमकर किए मजे

Advertisement

TAGS
Advertisement