वर्ल्ड कप क्वालीफायर में अफगानिस्तान की हार, स्कॉटलैंड के इस बल्लेबाज ने रच दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
4 मार्च, बुलावायो (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड कप क्वालीफायर में खेले गए चौथे मैच में स्कॉटलैंड ने कमाल करते हुए अफगानिस्तान की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट पर 255 रन बनाए
4 मार्च, बुलावायो (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड कप क्वालीफायर में खेले गए चौथे मैच में स्कॉटलैंड ने कमाल करते हुए अफगानिस्तान की टीम को 7 विकेट से हरा दिया।
अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट पर 255 रन बनाए जिसके जबाव में स्कॉटलैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
Trending
आपको बता दें कि स्कॉटलैंड के तरफ से कैलम मैकलेओद ने शानदार 157 रन की नाबाद पारी खेली। इसके साथ - साथ रिची बेरिंगटन ने 67 रन बनाए।
स्कॉटलैंड बल्लेबाज कैलम मैकलेओद मे एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। कैलम मैकलेओद वनडे क्रिकेट में चेस करते हुए बतौर बल्लेबाज उच्चतम स्कोर बनानें वाले चौथे बल्लेबाज बन गए।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
बतौर बल्लेबाज चेस करते हुए सबसे ज्यादा रन की पारी खेलने वालों में नंबर एक पर धोनी हैं जिनके नाम नाबाद 183 रन दर्ज है। तो वहीं दूसरे नंबर पर कोहली (183) और तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स हैं जिनके नाम चेस करते हुए 175 रन दर्ज है।
Highest scores by non-openers while chasing in ODIs:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) March 4, 2018
183* Dhoni
183 Kohli
175 Gibbs
157* MACLEOD (today)
154* Kohli
150* Gambhir
What a list to be part of for someone from Associate teams! #CWCQ #AFGvSCO