हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ ()
शिमला, 12 जून (CRICKETNMORE): हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य के क्रिकेट संघ द्वारा की गई एक अपील पर गौर कर रही है। इस अपील में संघ ने धर्मशाला में एक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की स्थापना के लिए भूमि के हिस्से की मांग की है।
शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) ने धर्मशाला में एक राष्ट्रीय अकादमी की स्थापना का प्रस्ताव रखा है, जो शिमला से 250 किलोमीटर की दूरी पर है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नवनियुक्त अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सदस्य अनुराग ठाकुर के नेतृत्व वाले एचपीसीए ने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को एक पत्र लिखकर क्रिकेट अकादमी के लिए धर्मशाला कस्बे में 50,000 वर्ग मीटर भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया था।