24 फऱवरी,(CRICKETNMORE)। श्रेयस अय्यर के तूफानी शतक के दम पर मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप सी मुकाबले में मध्य प्रदेश को 8 विकेट से रौंद दिया।श्रेयर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 5 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
श्रेयर अय्यर एक टी-20 पारी में सबसे ज्यादा बार 10 या उससे ज्यादा छक्के मारनें के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। ये तीसरी बार है जब एक टी-20 मैचों में श्रेयस ने 10 या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं। उनसे पहले आंद्रे रसेल और एविन लुईन ने भी तीन बार ऐसा किया है।
इसके साथ ही उन्होंने इस लिस्ट में ब्रैंडन मैकुलम और एरॉन फिंच जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया। जिन्होंने अब तक के अपने करियर में दो बार ये कारनामा किया है।