Advertisement

भारत, पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला की संभावना बेहद कम : शहरयार खान

इस्लामाबाद, 10 दिसम्बर- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा है कि भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध बहाल करने पर कोई

Advertisement
शहरयार खान खान
शहरयार खान खान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 10, 2015 • 07:40 PM

इस्लामाबाद, 10 दिसम्बर- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा है कि भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध बहाल करने पर कोई चर्चा नहीं की। पीसीबी को उम्मीद थी हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेने पाकिस्तान पहुंचीं सुषमा अधर में लटकी द्विपक्षीय श्रृंखला कुछ सकारात्मक कदम उठाएंगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 10, 2015 • 07:40 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भी श्रृंखला के लिए भारत सरकार की अनुमति का इंतजार है।

Trending

दोनों देशों के बीच 15 दिसंबर से श्रीलंका में तीन अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और दो अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलने पर सहमति बनी थी, लेकिन भारत सरकार की ओर से अनुमति के इंतजार में अभी इसका भविष्य अधर में ही लटका हुआ है।

दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तान को भारत के साथ खेलने के लिए हरी झंडी दे दी है।

एक समाचार पत्र ने बुधवार को शहरयार के हवाले से कहा, "हम अंतत: इस पर कुछ सकारात्मक प्रगति की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन भारतीय विदेश मंत्री और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच क्रिकेट संबंधों पर बातचीन का न होना निराशाजनक है।"

शहरयार ने कहा, "अब दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला होनें की संभावनाएं बेहद कम नजर आने लगी हैं और ऐसा ही रहा तो हमें पांच करोड़ डॉलर का घाटा होने वाला है।"

उल्लेखनीय है कि पीसीबी अध्यक्ष ने द्विपक्षीय श्रृंखला पर अंतिम जवाब देने के लिए बीसीसीआई को सात दिसंबर तक का समय दिया था और उन्हें सकारात्मक जवाब की उम्मीद थी।

इमेज


 

Advertisement

TAGS
Advertisement