जब भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होगी तो एक बार फिर से विराट कोहली लाइमलाइट में होंगे। इस बड़े मैच में टीम की नैय्या पार लगाने की जिम्मेदारी एक बार फिर से विराट के कंधों पर होगी। टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर ये है कि विराट कोहली 2023 वर्ल्ज कप में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। कोहली के 2023 वर्ल्ड कप की 10 पारियों में 711 रन हैं जो कि किसी भी बल्लेबाज द्वारा किसी एक वर्ल्ड कप में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।
विराट वैसे तो आईसीसी इवेंट्स में कई फाइनल खेल चुके हैं लेकिन जब वनडे फॉर्मैट की बात आती है तो वो अब तक सिर्फ दो फाइनल खेल पाए हैं और आप सब इस बड़े मुकाबले से पहले जानना चाहेंगे कि उनका फाइनल में रिकॉर्ड कैसा रहा है तो चलिए आपको आईसीसी इवेंट्स में वनडे फॉर्मैट के फाइनल में उनके आंकड़े बताते हैं।
वनडे प्रारूप में आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 49 गेंदों में 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। फाइनल मुकाबले में 275 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी और वीरेंद्र सहवाग (0) और तेंदुलकर (18) लसिथ मलिंगा की गेंदों पर सस्ते में आउट हो गए थे। इसके बाद कोहली और गौतम गंभीर (122 गेंदों पर 97 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़कर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को आगे बढ़ाया। आखिरकार, भारत ने छह विकेट से फाइनल जीत लिया और एमएस धोनी ने 79 गेंदों में 91* रनों की कप्तान पारी खेली।