IPL 2023 के लिए ये हो सकती है RCB की बेस्ट प्लेइंग XI, इन्हें मिल सकता है मौका
RCB Best Playing XI For IPL 2023: आईपीएल 2023 की शुरुआत होने में कुछ ही दिन रह गए हैं। सभी टीमों टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जमकर
RCB Best Playing XI For IPL 2023: आईपीएल 2023 की शुरुआत होने में कुछ ही दिन रह गए हैं। सभी टीमों टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जमकर पसीना बहा रही है। लीग का पहला मैच 31 मार्च को विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। वहीं फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ करेगी।
बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से बैंगलोर ने कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। आईपीएल 2022 में टीम को क्वालिफायर 2 में रनर अप राजस्थान रॉयल्स से हार के बाद कोहली-स्टारर आरसीबी की टीम आईपीएल 2022 से बाहर हो गई। वहीं आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने केवल 4 खिलाड़ियों को रिलीज किया और बाकि अपनी पूरी टीम को रिटेन किया। तो हम आपको आईपीएल 2023 के आरसीबी की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे है जिसके साथ वो खेलने उतर सकते हैं।
Trending
वहीं नीलामी में उन्होंने विल जैक्स को 3.2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा। इसके अलावा बैंगलोर ने इंग्लैंड के रीस टॉपली को 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2023 की नीलामी में हिमांशु शर्मा (20 लाख रुपये), मनोज भांडगे (20 लाख रुपये), राजन कुमार (70 लाख रुपये), अविनाश सिंह (60 लाख रुपये) और सोनू यादव (20 लाख) को अपने स्क्वॉड में शामिल किया। इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक, जो आईपीएल 2023 की नीलामी में आरसीबी के सबसे महंगे खरीदार थे, मांसपेशियों की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी जगह न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को शामिल किया गया है। उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था।
आरसीबी के बल्लेबाजी लाइनअप में कप्तान डु प्लेसिस, घरेलू दिग्गज रजत पाटीदार, सुपरस्टार ग्लेन मैक्सवेल, अनुभवी दिनेश कार्तिक और पावर-हिटर महिपाल लोमरोर भी शामिल हैं। वानिंदु हसरंगा शाहबाज अहमद के साथ स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा ये दोनों बल्ले से भी अपना योगदान देने के लिए जानें जाते हैं। जो टीम को मजबूती प्रदान करेगा।
वहीं जरुरत पड़ने पर मैक्सवेल भी कुछ ओवर स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। उन्होंने पिछले सीजन में भी अपनी गेंदबाजी की धार दिखाई थी। वहीं फार्म में चल रहे मोहम्मद सिराज जोश हेजलवुड के साथ तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। हेजलवुड कैसा प्रदर्शन करेंगे ये देखना दिलचस्प रहेगा क्योंकि वो चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेले है।
आईपीएल 2023 के लिए आरसीबी की सबसे मजबूत संभावित XI
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।
आईपीएल के 16वें सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, रीस टॉपली , हिमांशु शर्मा, माइकल ब्रेसवेल, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव।