आईसीसी विश्व कप 2023 में टीम इंडिया इस समय अपनी विरोधी टीमों पर बिल्कुल भी रहम नहीं दिखा रही है। भारतीय टीम अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में एकतरफा जीत हासिल करती दिखी है। दक्षिण अफ्रीका को भारत के लिए सबसे मजबूत चुनौती माना जा रहा था लेकिन टेम्बा बावुमा की टीम भी भारत के सामने पूरी तरह घुटने टेक गए। ऐसे में शोएब अख्तर जैसे कई पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि भारत को वर्ल्ड कप ट्रॉफी फाइनल से पहले ही दे देनी चाहिए।
ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की जीत के बाद हर कोई बस एक ही सवाल पूछ रहा है कि इस टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में कैसे रोका जाए? पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों मिस्बाह-उल-हक, वसीम अकरम, शोएब मलिक और मोईन खान से भी टीम इंडिया को रोकने के टिप्स के बारे में पूछा गया, तो शोएब मलिक ने सिर्फ तीन शब्दों में एक मज़ेदार जवाब दिया।
मलिक ने अपने जवाब में कहा, "टीवी बंद कर दो।"
Is there any way to stop Team India in this World Cup? Our panellists answer in #AskThePavilion.#ASportsHD #ARYZAP #CWC23 #ThePavilion #ShoaibMalik #MoinKhan #FakhreAlam #MisbahulHaq #INDvSA pic.twitter.com/nui5VF34NY
— ASports (@asportstvpk) November 5, 2023