Advertisement

एक और इंग्लिश खिलाड़ी द हंड्रेड टूर्नामेंट से हुआ बाहर, डेब्यू टेस्ट सीरीज में चटकाए थे 22 विकेट

ओवल इनविंसिबल्स टीम के स्टार गन गेंदबाज़ गस एटकिंसन द हंड्रेड टूर्नामेंट के फाइनल से पहले अचानक टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

Advertisement
एक और इंग्लिश खिलाड़ी द हंड्रेड टूर्नामेंट से हुआ बाहर, डेब्यू टेस्ट सीरीज में चटकाए थे 22 विकेट
एक और इंग्लिश खिलाड़ी द हंड्रेड टूर्नामेंट से हुआ बाहर, डेब्यू टेस्ट सीरीज में चटकाए थे 22 विकेट (England Cricket Team)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 17, 2024 • 12:16 PM

इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred) खेला जा रहा है जिसके फाइनल से पहले ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार गन गेंदबाज़ गस एटकिंसन (Gus Atkinson) द हंड्रेड टूर्नामेंट 2024 के फाइनल से पहले अचानक बाहर हो गए हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 17, 2024 • 12:16 PM

गस एटिंकसन वो तीसरे इंग्लिश खिलाड़ी हैं जो अचानक टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। उनसे पहले बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स के साथ भी ऐसा ही हुआ। आपको बता दें कि बेन स्टोक्स चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए थे, वहीं क्रिस वोक्स के बाहर होने की वजह भी इंजरी ही बताई गई थी। हालांकि गस एटकिंसन के केस में ऐसा नहीं है।

Trending

इंग्लैंड को 21 अगस्त से श्रीलंका के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके मद्देनज़र ECB ने गस एटकिंसन को द हंड्रेड टूर्नामेंट से बाहर करने का फैसला किया है। वो ये नहीं चाहते कि उनका एक और खिलाड़ी आगामी श्रीलंका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हो जाए जिस वज़ह से उन्होंने ये फैसला किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिस वोक्स का नाम भी इसी कारण टूर्नामेंट से वापस लिया गया था।

ओवल इनविंसिबल्स के कप्तान सैम बिलिंग्स ने गस एटकिंसन के टूर्नामेंट से बाहर होने पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'गस को वापस ले लिया गया है, जो काफी समझ में आता है। यह उनके लिए निराशाजनक है लेकिन साकिब महमूद पूरे टूर्नामेंट में हमारे लिए अभूतपूर्व रहे हैं और उन्होंने पिछली रात अपनी क्लास दिखाई। वह टीम में बने रहेंगे।'

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

आपको बता दें कि गस एटकिंसन ने द हंड्रेड टूर्नामेंट 2024 में सिर्फ एक ही मैच खेला था जिसमें वो कोई भी विकेट नहीं चटका पाए थे। हालांकि इंग्लैंड के लिए अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में एटकिंसन ने 3 मैचों में 22 विकेट झटके थे।

Advertisement

Advertisement