इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred) खेला जा रहा है जिसके फाइनल से पहले ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार गन गेंदबाज़ गस एटकिंसन (Gus Atkinson) द हंड्रेड टूर्नामेंट 2024 के फाइनल से पहले अचानक बाहर हो गए हैं।
गस एटिंकसन वो तीसरे इंग्लिश खिलाड़ी हैं जो अचानक टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। उनसे पहले बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स के साथ भी ऐसा ही हुआ। आपको बता दें कि बेन स्टोक्स चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए थे, वहीं क्रिस वोक्स के बाहर होने की वजह भी इंजरी ही बताई गई थी। हालांकि गस एटकिंसन के केस में ऐसा नहीं है।
इंग्लैंड को 21 अगस्त से श्रीलंका के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके मद्देनज़र ECB ने गस एटकिंसन को द हंड्रेड टूर्नामेंट से बाहर करने का फैसला किया है। वो ये नहीं चाहते कि उनका एक और खिलाड़ी आगामी श्रीलंका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हो जाए जिस वज़ह से उन्होंने ये फैसला किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिस वोक्स का नाम भी इसी कारण टूर्नामेंट से वापस लिया गया था।