Hobart Hurricanes vs Melbourne Stars: मेलबर्न स्टार्स के लिए बिग बैश लीग का ये सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। अंक तालिका में वो सबसे नीचे हैं। उसके आठ मैचों में सिर्फ चार अंक हैं। वहीं हरिकेंस के लिए भी बिग बैश का ये सीजन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में अगर दोनों टीमों को अपना ये सीजन बचाना है तो उन्हें इस मुकाबले में जीत जरूरी है।
टिम डेविड ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आप अपनी टीम का कप्तान बना सकते हैं। टिम डेविड को BBL में गेंदबाजी करते हुए भी देखा जा चुका है। गौर करने वाली बात ये है कि मैथ्यू वेड, मार्कस स्टोइनिस और ट्रेंट बोल्ट इस मैच में उपलब्ध नहीं हैं ऐसे में इन 3 खिलाड़ियों को आप अपनी टीम में भूलकर भी ना चुनें। टिम डेविड के अलावा जो क्लार्क ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर दांव खेलकर आप ड्रीम टीम के हीरो बन सकते हैं।
HUR vs STA Pitch Report: बेलेरिव ओवल की ये पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होने के कारण बैटर के लिए स्वर्ग है। इस पिच पर गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। हालांकि, ये पिच हमेशा से पेस और बाउंस को सपोर्ट करते आई है। नई बॉल से गेंदबाजों को मदद मिलेगी वहीं स्पिनर के लिए ज्यादा कुछ नहीं है इस पिच पर। इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 172 रनों का है।

