Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय युवाओं के निर्भय रवैये से प्रभावित हूं-ली

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय युवाओं के निर्भय रवैये से काफी प्रभावित हैं।

Advertisement
Bret Lee
Bret Lee ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2015 • 07:31 PM

मुंबई, 28 जुलाई (हि.स.) । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय युवाओं के निर्भय रवैये से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि मैं नई भारतीय टीम से सचमुच काफी प्रभावित हूं। वे निडर क्रिकेट खेल रहे हैं और ऐसा केवल तभी होता है जब आपके पास टीम में नए लोग हों। ऐसा नहीं है कि वे कुछ समय के लिये टीम में हैं और वे प्रदर्शन के बारे में चिंतित नहीं हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2015 • 07:31 PM

ली ने कहा कि आप इन खिलाड़ियों को शामिल करते हो और वे परवाह नहीं करते। वे सिर्फ क्रीज पर जाते हैं और सोचते हैं कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा। अपना शत प्रतिशत दूंगा। वे काफी अच्छा कर रहे हैं। मुझे लगता है कि भारत को अब अच्छे खिलाड़ियों का समूह मिल गया है। इस 37 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि वह भारत के लंबे कद के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं जिन्होंने लॉर्ड्स में शानदार स्पैल करके भारत को जीत दिलाई। ली ने कहा कि अगर आपने लॉर्ड्स में सात विकेट हासिल कर लिए हैं तो आप सचमुच काफी अच्छा काम कर रहे हो। मैं सचमुच उससे प्रभावित हूं। वह शानदार खिलाड़ी है. पहली बात वह एक शानदार साथी है। उसके पास अच्छी रफ्तार है, अच्छी लंबाई है और वह बाउंसर का इस्तेमाल बखूबी कर रहा है।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement