Advertisement
Advertisement
Advertisement

सुनील गावस्कर ने तोड़ी चुप्पी,बताई अनुष्का शर्मा को लेकर दिए विवादित बयान का असली सच

बॉलीवुड अभिनेत्री और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर तथा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर दिए गए मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। यह कहना है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 25, 2020 • 21:04 PM
Sunil Gavaskar and Anushka Sharma
Sunil Gavaskar and Anushka Sharma (Image Credit: IANS)
Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर तथा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर दिए गए मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। यह कहना है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सुनील गावस्कर का। गावस्कर ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा था कि लॉकडाउन के दौरान अनुष्का अपने पति विराट को प्रैक्टिस में मदद कर रही थीं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर गावस्कर की जमकर खिंचाई हुई है। खुद अनुष्का ने भी सोशल मीडिया पर गावस्कर से इस बयान को लेकर सफाई मांगी है और कहा है कि वह तथा कोहली सम्मान के हकदार हैं और उनका सम्मानन किया जाना चाहिए।

गावस्कर ने इसकी सफाई देते हुए इंडिया टुडे से कहा, "आप सुन सकते हैं कि मैं और आकाश चोपड़ा कमेंट्री कर रहे थे। हम हिंदी चैनल पर थे। आकाश कह रहे थे कि लॉकडाउन के दौरान किसी के लिए भी प्रॉपर प्रैक्टिस का मौका नहीं था। यह बात कुछ खिलाड़ियों में दिखी क्योंकि वे पहले मैच में अपनी लय में नजर नहीं आए।"

Trending


गावस्कर ने आगे कहा, "पहले मैच में रोहित सही तरीके से गेंद को स्ट्राइक नहीं कर सके और इसी तरह महेंद्र सिंह धोनी भी गेंद पर प्रहार नहीं कर सके। विराट भी पहले मैच में नहीं चल सके। यह सब प्रैक्टिस की कमी के कारण हुआ।"

गावस्कर ने कहा, "हम यही कहना चाह रहे थे। विराट ने भी कोई प्रैक्टिस नहीं की। वह अपनी बिल्डिंग के कम्पाउंड में खेलते हुए दिखे और उस दौरान अनुष्का उन्हें बॉलिंग करा रही थीं। यही तो मैं कहना चाह रहा था। वह उन्हें गेंदबाजी करा रही थीं। बस।"

गावस्कर ने कहा कि इन सब बातों से कहां लगता है कि मैं अनुष्का को ब्लेम कर रहा हूं या फिर मैं सेक्सिट हूं। गावस्कर बोले, "मैं तो बस वही कहना चाह रहा था, जो मैंने वीडियो में देखा था। यह वीडियो किसी पड़ोस की बिल्डिंग से किसी ने रिकार्ड की थी और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया था। मैं भी तो उसी वीडियो के आधार पर बात कर रहा था।"

गावस्कर ने कहा कि वह सिर्फ यही कहना चाह रहे थे कि वह चाहें विराट हो या फिर रोहित या फिर कोई और, बिना प्रैक्टिस के सबसे अंदर एक तरह का रस्टीनेस आ जाता है, जो पहले मैच में उनके खेल में दिखा।


Cricket Scorecard

Advertisement