टीम को मैच में वापसी दिलाने पर बहुत खुश हूं- एंडरसन
भारत के पहले टेस्ट मैच में जो रुट के साथ 198 रनों की रिकार्ड साझेदारी कर इंग्लैंड को मैच में वापस लाने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि उन्हें पहला टेस्ट अर्ध शतक लगाने की खुशी है
नॉटिंघम /नई दिल्ली, 13 जुलाई (हि.स.) । भारत के पहले टेस्ट मैच में जो रुट के साथ 198 रनों की रिकार्ड साझेदारी कर इंग्लैंड को मैच में वापस लाने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि उन्हें पहला टेस्ट अर्ध शतक लगाने की खुशी है और इससे भी अधिक खुशी उन्हें इस बात से मिली कि इस पारी से उनकी टीम को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में वापसी करने में मदद मिली।
एंडरसन ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर 81 रन बनाया। उन्होंने जो रूट (नाबाद 154) के साथ आखिरी विकेट के लिये रिकॉर्ड 198 रन की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड 496 रन बनाकर पहली पारी में 39 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रहा। एंडरसन ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, इस तरह से बल्लेबाजी करना और इस तरह की साझेदारी करना, यह बहुत अच्छा अहसास है।
Trending
टीम को मैच में वापसी दिलाने पर बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा, इससे पहले मेरा उच्चतम स्कोर नाबाद 49 रन (टेस्ट मैच में नहीं) था और उस मैच में हमने जीत दर्ज की थी। देखते हैं कि क्या यह पारी भी हमें जीत दिला सकती है। एंडरसन ने कहा, जब मैं बल्लेबाजी के लिये आया तो मैं कुछ देर तक क्रीज पर टिके रहना चाहता था। जो अधिक स्ट्राइक ले रहा था और इसके बाद मैं जम गया। हमने स्ट्राइक अच्छी तरह से रोटेट की। कल हमारी रणनीति सफल रही थी और आज हम उसी पर आगे बढ़े।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द