i am working on my Knuckleball says siddarth kaul ()
मोहाली, 17 अप्रैल (CRICKETNMORE)| भारत के युवा तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल इस समय अपनी 'नक्कल गेंद' पर काम कर रहे हैं। वह इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं और इसी दौरान अपनी 'नक्कल गेंद' को बेहतर करने की कोशिश में हैं। सनराइजर्स को अपना अगला मैच गुरुवार को यहां के आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलना है।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
मैच से पहले कौल ने बताया कि वह अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने पर काम कर रहे हैं।