I can imagine how much red wine Ravi Shastri must have had, Michael Vaughan recalls India’s win in t (Image Source: Google)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन क्रिकेट के मैदान पर हो रही घटनाओं के बारे में कुछ ना कुछ अपनी राय देते ही रहते है। लेकिन इस बार वॉन ने करीब तीन महीने पहले खत्म हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की यादों का ताजा किया है।
वॉन ने हालांकि इस बार किसी खिलाड़ी या मैच के बारे में नहीं बल्कि भारतीय टीम कोच रवि शास्त्री का जिक्र किया है। इस दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की सरजमीं पर 2-1 से हराया। यह सरीजी भारतीय क्रिकेट टीम और यहां के फैंस के लिए किसी वर्ल्ड जीत से कम नहीं थी।
फॉक्स क्रिकेट पर एक बयान देते हुए वॉन ने कहा," जैसे उन्होंने वापसी की और जैसी अजिंक्य रहाणे की कप्तानी रही वो काफी लाजवाब थी। उसके बाद फिर वो सिडनी पहुंचे जहां ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी मुश्किल हुई। अंतिम दिन एक बेहतरीन खेल के बाद मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।"