नई दिल्ली, 16 मई| भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके तेज गेंदबाज शांताकुमार श्रीसंत ने कहा है कि टीम के पूर्व मेंटल कनडिशिंग कोच पैडी अप्टन को उनके कार्यकाल में कई खिलाड़ियों द्वारा सम्मान नहीं दिया जाता था। अप्टन को 2008 में भारतीय टीम का मेंटल कनडिशिंग कोच चुना गया था। पूर्व कोच गैरी कस्र्टन और अप्टन के मार्गदर्शन में ही भारतीय क्रिकेट टीम 2009 में टेस्ट रैंकिंग में पहली बार नंबर वन बनी थी। इसके बाद टीम ने उनके मार्गदर्शन में 2011 में विश्व कप जीता था।
2007 टी विश्व कप और 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे श्रीसंत ने हलो ऐप पर कहा, " टीम में कई खिलाड़ी पैडी अप्टन का सम्मान नहीं करते थे। वह बड़े खिलाड़ी नहीं थे। लेकिन मेरी उनके साथ अच्छी बातचीत होती थी।"
आईपीएल राजस्थान रॉयल्स के कोच रह चुके अप्टन ने हाल में अपनी एक आत्मकथा 'बेयरफुट कोच' में लिखा है कि श्रीसंत ने उनसे और राहुल द्रविड़ से बदतमीजी थी, इसके बाद उन्हें आईपीएल के छठे सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से बाहर कर दिया गया था।