'मुझे सर कहलाने से नफरत है, मुझे मेरा नाम लेकर बुलाओ या बापू कहकर बुलाओ' - रविंद्र जडेजा
नागपुर टेस्ट में भारत के लिए हीरो रहे रविंद्र जडेजा को सर कहलाना बिल्कुल पसंद नहीं है। उन्होंने कहा है कि लोगों को उन्हें उनके नाम से बुलाना चाहिए।
भारतीय टीम के लिए नागपुर टेस्ट में जीत के हीरो रहे रविंद्र जडेजा एक बार फिर से लाइमलाइट में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट से पहले जडेजा का एक बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें 'सर जडेजा' कहलाना पसंद नहीं है। जडेजा का ये बयान कुछ साल पुराना है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें 'सर' कहलाए जाने से नफरत है और इसलिए या तो लोग उन्हें बापू कहें या उनके नाम से बुलाएं।
जडेजा का ये बयान उस समय आया था जब वो चोटिल होने के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में वापसी कर रहे थे। उस समय जडेजा ने एक बातचीत में द इंडियन एक्सप्रेस को बताया था, “लोगों को मुझे मेरे नाम से बुलाना चाहिए। वो पर्याप्त है। मुझे सर कहलाने से नफरत है। लोग चाहें तो मुझे बापू बुला लें, यही मुझे अच्छा लगता है। ये सर-वर, मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है। दरअसल, जब लोग मुझे सर कहते हैं तो ये रजिस्टर नहीं होता है।"
Trending
Ravindra Jadeja Doesn't Like Being Called 'Sir Jadeja'#INDvAUS #RavindraJadeja pic.twitter.com/x9R1tqSvvK
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 16, 2023
जडेजा शायद ही कभी इंटरव्यू देते हैं और उन्हें कभी खुल कर बोलते हुए भी नहीं देखा गया। वर्षों से, उन्होंने मीडिया के प्रति अड़ियल रुख बनाए रखा है। एक बार टीम से बाहर होने पर, उन्होंने एक इंटरव्यू के अनुरोध को आधे-अधूरे जवाब के साथ ठुकरा दिया था। उन्होंने उस दौरान कहा था, "क्या आपको लगता है, अगर आप मेरे बारे में लिखेंगे तो मुझे वापस टीम में बुला लिया जाएगा?"
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
आपको बता दें कि जडेजा ने चोट के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में शानदार वापसी की और बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी उन्होंने 7 विकेट लिए थे। उ न्हें उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। ऐसे में जडेजा टीम इंडिया के लिए दूसरे टेस्ट में भी अहम साबित होंगे क्योंकि दिल्ली की पिच पर भी स्पिनर्स को मदद मिलने की पूरी उम्मीद है। ऐसे में अश्विन और जडेजा को झेलना एक बार फिर से कंगारुओं के लिए आसान नहीं होने वाला है।