I enjoy playing long innings, says Shikhar Dhawan ()
हैदराबाद, 10 अप्रैल (CRICKETNMORE)| सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि लंबी पारी खेलने से उन्हें और टीम को फायदा होता है। धवन ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 11वें संस्करण के एक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 77 रन की नाबाद पारी खेली और हैदराबाद को चार ओवर शेष रहते नौ विकेट से जीत दिला दी।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
धवन ने मैच के बाद कहा, "लंबी पारी खेलने में मुझे आनंद आता है। इससे टीम और मुझे भी फायदा मिलता है। मैं चाहता हूं कि अपनी इस अच्छी फार्म आगे तक लेकर जाऊं और बड़ी पारियां खेलूं, जितना कि मैं खेल सकता हूं।"