मैं बहुत गुस्सैल हूं... महिपाल लोमरोर को गाली देने वाले मोहम्मद सिराज ने मैच के बाद क्या कह दिया
मोहम्मद सिराज ने RCB vs RR मैच के दौरान अपना आपा खो दिया था। सिराज ने अपने साथी खिलाड़ी महिपाल लोमरोर को गुस्से में गाली भी दी। हालांकि मैच के बाद उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ।
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अपनी टीम के साथी खिलाड़ी महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) को गाली दी थी। सिराज लोमरोर की फील्डिंग से नाराज थे जिसके कारण उन्होंने ऐसा किया। हालांकि मैच के बाद उन्होंने अपनी गलती को स्वीकारा और लोमरोर से माफी भी मांगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आरसीबी के खिलाड़ी मैच के बाद बातचीत करते दिखे हैं। इसी वीडियो में मोहम्मद सिराज ने महिपाल लोमरोर पर आक्रमक होने के लिए माफी मांगते हुए अपनी गलती को स्वीकारा। सिराज ने कहा, 'मैं बहुत गुस्सैल इंसान हूं। सॉरी क्या नाम है महिपाल मुझे माफ कर दो यार। मैंने उससे दो बार माफी मांग ली है। मेरी आक्रमकता सिर्फ फील्ड तक ही रहती है।'
Trending
RCB v RR Game Day Post Match Interviews
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 24, 2023
Maxwell talks about his form, partnership with Faf, and what flipped the switch after the 10 over mark with the ball, while Mike Hesson, Adam Griffith and Harshal Patel explain the bowlers’ role in last night’s win.#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/SAU4bYbSk2
जहां एक तरफ मोहम्मद सिराज ने अपनी गलती को स्वीकारा और साथी खिलाड़ी से माफी मांगी, वहीं दूसरी तरफ महिपाल लोमरोर ने भी बड़ा दिल दिखाया और मोहम्मद सिराज को माफ करते हुए कहा, 'कोई बात नहीं सिराज भाई। बड़े-बड़े मुकाबलों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती है।' गौरतलब है कि सिराज इस घटना के दौरान विपक्षी बल्लेबाज़ को रन आउट करने में नाकाम रहे थे यही वजह थी उन्होंने अपना सारा गुस्सा महिपाल लोमरोर पर उतार दिया था। हालांकि लोमरोर ने सिराज के गुस्से पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया और एक बार फिर फील्डिंग करने लौट गए।
Also Read: IPL T20 Points Table
सिराज सीजन में अब तक 7 मैचों में कुल 13 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.17 और औसत 15.46 का रहा है। आरआर के खिलाफ उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ा विकेट यानी जोस बटलर का विकेट चटकाया था। आरसीबी की बात करें तो वह पॉइंट्स टेबल पर अपने 7 मुकाबलों के बाद अब 4 जीत और 3 हार के साथ पांचवें पायदान पर मौजूद है।