Hardik Pandya (BCCI)
मुंबई, 7 जून। हार्दिक पांड्या ने अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की है। पांड्या मुंबई इंडियंस में 2015 से रोहित की कप्तानी में खेल रहे हैं और तीन बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीत चुके हैं।
फ्रेंचाइजी ने पांड्या के हवाले से लिखा, मैंने हमेशा रोहित के साथ खेलना का लुत्फ उठाया है और वह शानदार कप्तान रहे हैं। हम दोनों मैच के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं लेकिन मैंने उनकी कप्तानी में अपने बेस्ट साल बिताए हैं।
पांड्या ने साथ ही कहा कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अलग तरह के इंसान हैं।