'मुझे पूरा भरोसा है कि पाकिस्तान की टीम T20 वर्ल्ड कप में भारत को हरा देगी'
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर को होने वाली है। इस दौरान जिस मुकाबले पर सबकी नजर होगी वो भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच है जो 24 अक्टूबर को होने वाला है। इस बड़े मैच
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर को होने वाली है। इस दौरान जिस मुकाबले पर सबकी नजर होगी वो भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच है जो 24 अक्टूबर को होने वाला है।
इस बड़े मैच को लेकर क्रिकेट के कई दिग्गज अपनी-अपनी राय दे रहे हैं और इसी बीच इसमें एक और नाम जुड़ गया है और वो है पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस का। वकार ने इस बड़े मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है और भविष्यवाणी करते हुए उस टीम का नाम लिया है जो इस मुकाबले को जीत सकती है।
Trending
वकार ने कहा है कि इस बड़े मुकाबले के लिए बाबर आजम की टीम का पलड़ा भारी है और वो भारतीय टीम को हरा देगी।
बता दें कि पाकिस्तान ने आजतक कभी भारत को टी-20 और 50 ओवर वर्ल्ड कप में हराया नहीं है।
वकार यूनिस ने आगे बात करते हुए कहा,"मुझे पूरा विश्वास है कि पाकिस्तान की टीम भारत को पहले मुकाबले में हरा सकती है अगर वो पूरी काबिलियत के साथ खेलें। यह आसान नहीं होगा लेकिन हमारे पास वो मजबूती है जिससे हम बेहतर कर सकते हैं।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
वकार ने आगे बात करते हुए कहा कि ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहतरीन होगा और दोनों ही टीमों पर दबाव होगा। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान की टीम अपनी पूरी ताकत के साथ खेलती है तो वह इस मुकाबले को जीत सकती है।