I like Livingstone's batting, Sachin sir is also my role model: Shafali Verma (Image Source: IANS)
अपने पहले आईसीसी अंडर19 महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहीं महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने कहा है कि उन्हें इंग्लिश आलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन की बल्लेबाजी पसंद है और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी उनके आदर्श हैं।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि आजकल, मुझे लिविंगस्टोन की बल्लेबाजी पसंद है क्योंकि वह बहुत अच्छी तरह से गेंद को हिट कर रहे हैं। क्रिकेट खेलते हुए मैं सचिन तेंदुलकर सर को देखा करती थीं, तो बेशक, सचिन सर भी मेरे आदर्श हैं और मुझे उन्हें देखना अच्छा लगता है।
सिर्फ 15 साल की उम्र में भारत की सीनियर महिला टीम द्वारा पहली बार खेलने वाली शेफाली पहले ही आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप और आईसीसी महिला टी20 विश्व कप दोनों में खेल चुकी हैं। वह राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में रजत जीतने वाली टीम की सदस्य भी थीं।