दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान ऑलराउंडर लांस क्लूजनर ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह खुद को एमएस धोनी में देखते हैं। क्लूजनर का मानना है कि भारतीय स्टार ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान बिल्कुल उन्हीं की तरह ही भूमिका निभाई थी।
क्लूजनर को विश्व क्रिकेट में सबसे रोमांचक खिलाड़ियों में से एक माना जाता है और उन्हें अपने युग का सबसे अच्छा फिनिशर भी माना जाता है। ये 49 वर्षीय ऑलराउंडर फिलहाल अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य कोच है। लांस क्लूजनर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एमएस धोनी और विराट कोहली को लेकर कई सवालों के जवाब दिए।
उन्होंने कहा, "धोनी के टेल-एंडर्स के साथ मैच खत्म करने की कला शानदार थी। जब मैं उसे देखता हूं, तो मैं उसमें खुद को देखता हूं! मेरी तरह, धोनी एक आक्रामक बल्लेबाज है, जो गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश करता है और स्कोरिंग रेट को बढ़ाता रहता है।"