चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने शुभमन गिल (101*) के शतक की बदौलत 46.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।हालांकि, अगर रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत में आसान मौके को ना गंवाया होता तो बांग्लादेश 228 रन तक भी ना पहुंच पाता और ये मैच जल्दी खत्म हो सकता था।
रोहित के इस ड्रॉप कैच की वजह से बांग्लादेश का बड़ा स्कोर तो बना ही लेकिन साथ ही अक्षर पटेल भी हैट्रिक लेने से चूक गए थे। ये घटना पारी के नौवें ओवर में हुई, जब बाएं हाथ के स्पिनर ने लगातार गेंदों पर तनजीद हसन और मुशफिकुर रहीम को आउट किया। हैट्रिक वाली गेंद पर जाकिर अली उनका सामना करने आए और अक्षर इस गेंद पर भी उनके बल्ले का किनारा लगवाने में सफल रहे लेकिन पहली स्लिप में भारतीय कप्तान रोहित ने आसान मौका गंवा दिया और अक्षर का हैट्रिक लेने का सपना टूट गया।
कैच छोड़ने के बाद रोहित गुस्से में टर्फ पर हाथ मारने लगे और अक्षर से हाथ जोड़कर माफी भी मांगी। मैच के बाद रोहित शर्मा से ड्रॉप कैच के बारे में पूछा गया। चेहरे पर मुस्कान के साथ, भारतीय कप्तान ने कहा कि वो हैट्रिक ना होने के कसूरवार हैं और इसी वजह से वो अक्षर को डिनर पर लेकर जाएंगे।
Rohit Sharma reveals how he intends to make amends with Axar Patel after dropping the catch that denied him a Champions Trophy hat-trick pic.twitter.com/AjlZapMsMP
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 20, 2025