Advertisement
Advertisement
Advertisement

आलोचनाओं से परेशान एलिस्टर कुक के कप्तानी छोड़ने को लेकर शंका में थे एंडरसन

लंदन, 10 अगस्त | इंग्लैड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने स्वीकार किया है कि उन्हें इस बात का डर था कि आलोचनाओं से परेशान होकर एलिस्टर कुक कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए पिछले

Advertisement
I thought Cook was going to quit captaincy says Ja
I thought Cook was going to quit captaincy says Ja ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 10, 2015 • 09:01 PM

लंदन, 10 अगस्त | इंग्लैड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने स्वीकार किया है कि उन्हें इस बात का डर था कि आलोचनाओं से परेशान होकर एलिस्टर कुक कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए पिछले 18 महीने काफी चुनौती वाले रहे, हालांकि पिछली असफलताओं को पीछे छोड़ते हुए वे आस्ट्रेलिया के खिलाफ इस समय जारी एशेज सीरीज अपने नाम कर चुके हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 10, 2015 • 09:01 PM

बुरे दौर से गुजरने के दौरान कुक की नेतृत्व शैली पर काफी सवाल उठाए गए। यहां तक कि आलोचक कुक को टीम में चुने जाने पर भी सवाल करने लगे। रविवार को एंडरसन ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो एक समय मैं सोचने लगा था कि कुक कप्तानी से इस्तीफा दे देगा। उसकी नेतृत्व शैली की आलोचना की गई, यहां तक कि उसके निजी प्रदर्शन पर भी सवाल उठाए गए। उस पर चारों ओर से हमले किए गए।"

एंडरसन ने कहा, "लेकिन कुक का सम्मान कभी भी कम नहीं हुआ और खिलाड़ियों को समर्थन उन्हें मिलता रहा। अब वह डब्ल्यूजी ग्रेस और माइक ब्रेयर्ले के बाद दो एशेज जीताने वाला इंग्लैंड का तीसरा कप्तान बन चुका है।" इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज में हुए चौथे टेस्ट में मैच के तीसरे दिन शनिवार को आस्ट्रेलिया को पारी और 78 रनों के विशाल अंतर से मात देकर पांच मैचों की एशेज सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

Trending

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement