‘मैं 150 Kmph की स्पीड से गेंदबाजी करना चाहता हूं’, उमरान के बाद भारत को मिला एक और रफ्तार का सौदागर (Image Source: BCCI)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) को मिली रोमांचक जीत में तेज गेंदबाद कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) ने अहम रोल निभाया। सेन ने 3.3 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने फाफ डु प्लेलिस, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल को अपना शिकार बनाया। सेन ने इस सीजन अब तक अपनी गेंदबाजी स्पीड से प्रभावित किया है।
कुलदीप सेन ने इस मुकाबले की सबसे तेज गेंद भी डाली। मैच के बाद उन्होंने कहा कि वह 150 Kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करना चाहते हैं।
मैच के बाद रियान पराग से बातचीत में कुलदीप ने कहा, “ बहुत बढ़िया लगा,जिस हालत से टीम को निकाला। मैं 150 Kmph की स्पीड से गेंदबाजी करना चाहता हूं, फिलहाल में उसके आसपास हूं।“