Advertisement
Advertisement
Advertisement

मैं अजहर से बात नहीं कर रहा था बल्कि चिढ़ाने की कोशिश कर रहा था - स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने स्पष्ट किया है कि वह पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली से बात नहीं कर रहे थे

Advertisement
Steve Smith
Steve Smith ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 07:02 AM

सिडनी/नई दिल्ली, 11 नवंबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने स्पष्ट किया है कि वह पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली से बात नहीं कर रहे थे, बल्कि वह तो अजहर को चिढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। इससे पहले ऐसी खबरें आई थी कि क्लार्क साथी खिलाड़ी स्मिथ के अजहर से बातचीत करने को लेकर खुश नहीं थे। घटना दोनों टीमों के बीच अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में हुए दूसरे टेस्ट मैच की है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 07:02 AM

स्मिथ ने कहा, "जब हम मैदान में होते हैं तो हमारी कोशिश अच्छा और आक्रामक क्रिकेट खेलने की होती है. हम ऐसे ही खेलते आए हैं और इसे जारी रखेंगे।"उनके और अजहर के बीच हुई बातचीत का क्लार्क द्वारा गलत मतलब निकाले जाने के सवाल पर स्मिथ ने कहा, "मुझे लगता है कि कुछ ऐसा ही हुआ।"

Trending

एक समाचार पत्र के अनुसार पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान स्मिथ के प्रतिद्वंद्वी टीम से लगातार बात करने पर क्लार्क ने नाराजगी जताई। क्लार्क उस समय पिच से नजदीक ही क्षेत्ररक्षण कर रहे थे। खबरों के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्मिथ पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अजहर के दोस्त ऊपर पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में हैं न कि मैदान पर।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 109 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले अजहर उस समय 14 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। अजहर ने दूसरी पारी में भी सैकड़ा बनाया और पाकिस्तान यह मैच 356 रनों से जीतने में कामयाब रहा. श्रृंखला का पहला टेस्ट भी पाकिस्तान ने 221 रनों से जीता।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement