सिडनी/नई दिल्ली, 11 नवंबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने स्पष्ट किया है कि वह पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली से बात नहीं कर रहे थे, बल्कि वह तो अजहर को चिढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। इससे पहले ऐसी खबरें आई थी कि क्लार्क साथी खिलाड़ी स्मिथ के अजहर से बातचीत करने को लेकर खुश नहीं थे। घटना दोनों टीमों के बीच अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में हुए दूसरे टेस्ट मैच की है।
स्मिथ ने कहा, "जब हम मैदान में होते हैं तो हमारी कोशिश अच्छा और आक्रामक क्रिकेट खेलने की होती है. हम ऐसे ही खेलते आए हैं और इसे जारी रखेंगे।"उनके और अजहर के बीच हुई बातचीत का क्लार्क द्वारा गलत मतलब निकाले जाने के सवाल पर स्मिथ ने कहा, "मुझे लगता है कि कुछ ऐसा ही हुआ।"
एक समाचार पत्र के अनुसार पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान स्मिथ के प्रतिद्वंद्वी टीम से लगातार बात करने पर क्लार्क ने नाराजगी जताई। क्लार्क उस समय पिच से नजदीक ही क्षेत्ररक्षण कर रहे थे। खबरों के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्मिथ पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अजहर के दोस्त ऊपर पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में हैं न कि मैदान पर।