ईशांत के जूतों के बने निशानों का फायदा उठाने की कोशिश करुंगा : नैथऩ लॉयन
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने आज कहा कि वह पिच पर ईशांत शर्मा के जूतों के बने निशानों का फायदा उठाने
एडिलेड/नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने आज कहा कि वह पिच पर ईशांत शर्मा के जूतों के बने निशानों का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।लॉयन ने आज तीसरे दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया जबकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को आउट किया जिन्होंने अर्धशतक जड़े।
लॉयन ने कहा, ‘‘डेविड वार्नर को अराउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए ईशांत शर्मा विकेट के बीच में दौड़ रहे थे इसलिए विकेट पर मेरे लिए पैरों के निशाने बनाने के लिए मैं उनका आभारी हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जूतों के इन निशानों पर और अधिक गेंदबाजी करना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि पूरी श्रृंखला के दौरान ऐसा होता रहेगा।’’
Trending
रहाणे के विकेट के बारे में लॉयन ने कहा, ‘‘यह सब विविधता का हिस्सा है। हमें पता था कि अगर हम लगातार जूतों के निशान पर गेंदबाजी करते रहें तो कभी ना कभी हमें सफलता मिलेगी। मैं भाग्यशाली हूं कि एक गेंद उछली और ग्लव्स से टकराकर शेन वाटसन के हाथों में पहुंच गई।’’ दिन के खेल के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली के हेलमेट पर गेंद लगी जिससे एक बार फिर फिलिप ह्यूज की दुखद मौत की याद ताजा हो गई। कोहली ने हालांकि इससे उबरकर शानदार शतक जड़ा। इस घटना के बारे में लॉयन ने कहा, ‘‘हेलमेट काम करता है और आज यह सकारात्मक चीज रही।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे तेज गेंदबाजों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि उनके दोबारा बाउंसर फेंकने का आत्मविश्वास हो। हमने मिशेल के साथ लंच के दौरान इस पर बात की और वह अच्छा महसूस कर रहा था। मैं आपको यकीन दिला सकता हूं कि दूसरी पारी के दौरान वह पूरी आक्रामकता के साथ गेंदबाजी करेगा जैसा कि हमें पसंद है।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द