I won’t mess with Virat Kohli right now, Says Arzan Nagwaswalla (Image Source: Google)
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम में स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर गुजरात के युवा तेज गेंदबाज अर्जन नगवासवाला को भी जगह दिया था।
23 साल के नगवासवाला 46 साल के बाद भारतीय पुरुष टीम में चुने जाने वाले पहले पारसी क्रिकेटर हैं। उनसे पहले फारुख इंजीनियर भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 1975 में खेला था।
हाल ही अब नगवासवाला ने एक इंटरव्यू के दौरान कई खास बातों का खुलासा किया है। इसी बीच जब उनसे पूछा गया कि वो एक ऐसे क्रिकेटर का नाम बताइए जिसके साथ वो कभी भिड़ना नहीं चाहेंगे। इसका जवाब देते हुए उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम लिया है।