Advertisement

इयान बेल ने अपने प्रदर्शन पर जतायी खुशी

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन शानदार शतक लगाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल ने अपने प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा

Advertisement
Ian Bell
Ian Bell ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 09:00 AM

साउथम्पटन/नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.) । भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन शानदार शतक लगाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल ने अपने प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वह ‘अच्छा खेल’ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक बड़ा शतक जड़ना शानदार है। उनके 167 रन से मेजबान टीम ने पहली पारी सात विकेट पर 569 रन पर घोषित की और स्टंप तक 25 रन पर भारत का एक विकेट भी हासिल कर उस पर दबाव बढ़ा दिया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 09:00 AM

कप्तान एलिस्टर कुक ने भी 95 रन की पारी खेलकर फार्म में वापसी की। बेल ने कहा कप्तान कुक द्वारा बड़ा स्कोर नहीं बना पाना निराशाजनक है क्योंकि शीर्ष छह बल्लेबाजों का काम रन जुटाना होता है। आप कड़ी ट्रेनिंग करते हो, अच्छी तैयारी करते हो लेकिन यह हमेशा परिणाम की गारंटी नहीं होता ।

Trending

उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम में सभी सीनियर खिलाड़ी कड़ी मेहनत करते हैं। यह व्यक्तिगत रूप से नहीं बल्कि बतौर टीम हम सभी के लिये निराशाजनक होता है। जैसा कि मैंने कहा कि आप अच्छी तैयारी करते हो लेकिन परिणाम की गारंटी नहीं होती।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement