नेपाल ने सोमवार, 29 सितंबर को शारजाह में वेस्टइंडीज़ को 90 रनों से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर इतिहास रच दिया। नेपाल की सीनियर पुरुष टीम ने अपनी पहली द्विपक्षीय सीरीज़ में किसी टेस्ट खेलने वाले देश को हराने का कारनामा करके क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी। इस मैच के बाद वेस्टइंडीज़ के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ इयान बिशप ने भी नेपाल की तारीफ में कुछ ऐसा किया जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
बिशप ने नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल की तारीफ़ करते हुए उन्हें "बेहद अच्छा लीडर" कहा। मैच के बाद प्रेजेंटेशन की मेज़बानी कर रहे बिशप ने कहा, "मैं आमतौर पर ऐसा नहीं करता। लेकिन मुझे पता है कि देश को इसकी ज़रूरत है, टीम को इसकी ज़रूरत है। रोहित, बहुत-बहुत शाबाश। एक युवा खिलाड़ी के तौर पर, आप एक बेहद अच्छे लीडर हैं।"
बता दें कि वेस्टइंडीज़ को टी-20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास की अपनी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। नेपाल की ऐतिहासिक जीत शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर हुई, जहां रोहित पौडेल की अगुवाई वाली टीम ने आईसीसी के पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ जीतने वाली पहली एसोसिएट सदस्य बनकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया।
"I don't usually do this. But I know that the country needs this, the team needs this. Rohit! very very well done. For a young man you are an extremely good leader"
— momocricket (@momocricket) September 29, 2025
A heartwarming moment between @irbishi & @rohitpaudel17 at the end of the presentation.
Video: @RONBupdates pic.twitter.com/wwRLTOf7H6