Afghanistan vs Zimbabwe 1st T20 Highlights: हरारे में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को 53 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। अफगानिस्तान की जीत में इब्राहिम जादरान ने बल्ले से और मुजीब उर रहमान ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। इब्राहिम ने 52 रनों की पारी खेली, जबकि मुजीब ने 4 विकेट झटके। ज़िम्बाब्वे की टीम 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 127 रन पर सिमट गई।
बुधवार(29 अक्टूबर) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने शानदार शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज़ इब्राहिम जादरान व रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़ दिए।
इब्राहिम जादरान ने 33 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने भी 39 रन की उपयोगी पारी खेली। उनके बाद अजमतुल्लाह उमरजई (27), सेदिकुल्लाह अटन (25) और शाहिदुल्लाह (22) ने टीम के स्कोर को 180 रन तक पहुंचाया। ज़िम्बाब्वे के लिए सिकंदर रज़ा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने 2 विकेट चटकाए।