ICC ने वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद अब इस टूर्नामेंट की बेस्ट टीम का ऐलान किया है। आईसीसी ने 11 खिलाड़ियों को चुना है जिसमें सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी (ऋचा घोष) मौजूद हैं। इतना ही नहीं, आईसीसी द्वारा चुनी गई इस टीम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान यानी मैग लैनिंग को भी जगह नहीं मिली है।
इस खिलाड़ी को चुना गया कप्तान: आईसीसी ने वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन मैग लैनिंग को टीम में नहीं चुना है, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने नेट साइवर ब्रंट को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। नेट साइवर ने टूर्नामेंट के पांच मुकाबलों में 72 की औसत से कुल 216 रन बनाए थे। हालांकि टूर्नामेंट में इंग्लिश टीम को उन्होंने नहीं, बल्कि हीटर नाइट ने लीड किया था।
4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिली जगह: इस टीम में सबसे ज्यादा 4 ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को जगह दी गई है। आईसीसी की टीम में विनिंग टीम के चार सुपरस्टार यानी एलिसा हिली, एश गार्डनर, डार्सी ब्राउन और मेगन स्कट मौजूद हैं। इनके अलावा टीम में साउथ अफ्रीका के तीन खिलाड़ी, इंग्लैंड के दो खिलाड़ी, और वेस्टइंडीज और भारत से एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है।