वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 5 अक्तूबर से शुरू होगा टूर्नामेंट और 19 नवंबर को होगा फाइनल
आईसीसी ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत 5 अक्तूबर से होगी जबकि फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
दुनियाभर के फैंस को जिस दिन का इंतज़ार था आखिरकार वो दिन आ ही गया है। भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 का आधिकारिक शेड्यूल सामने आ गया है। आईसीसी के सीईओ और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस शेड्यूल का ऐलान किया है। इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्तूबर से होगा जहां अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड की टीमें आमने सामने होंगी।
वहीं, भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। ये मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। इसके साथ ही अगर आप ये जानने के लिए बेताब हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला किस मैदान पर खेला जाएगा तो बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला 15 अक्तूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत का शेड्यूल आप नीचे देख सकते हैं।
Trending
Indian team schedule for World Cup 2023:
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 27, 2023
IND vs AUS, Oct 8, Chennai
IND vs AFG, Oct 11, Delhi
IND vs PAK, Oct 15, Ahmedabad
IND vs BAN, Oct 19, Pune
IND vs NZ, Oct 22, Dharamsala
IND vs ENG, Oct 29, Lucknow
IND vs Qualifier, Nov 2, Mumbai
IND vs SA, Nov 5, Kolkata
IND vs… pic.twitter.com/glcHxzolae
अगर इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल्स की बात करें तो पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता में 16 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेलने वाली है ऐसे में भारत के हर कोने से फैंस टीम इंडिया को सपोर्ट कर पाएंगे।
ICC 2023 World Cup schedule is here! pic.twitter.com/smRdEp5zLT
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 27, 2023
वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में पूरे 100 दिन बाकी हैं और अब सभी टीमें अपनी तैयारियों को आखिरी बार परखने की कोशिश करेंगी। भारतीय टीम पिछले 10 सालों से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है लेकिन मजे की बात ये है कि जब आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप भारत में हुआ था तो भारत ने ही ये वर्ल्ड कप जीता था ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या जो कारनामा एमएस धोनी की टीम ने कर दिखाया था वही कारनामा रोहित शर्मा की टीम कर पाती है या नहीं।