Advertisement

आईसीसी ने की वर्ल्ड कप के लिए मैच अधिकारियों के टीम की घोषणा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 14 फरवरी से 29 मार्च तक होने वाले वर्ल्ड कप 2015 के लिए आज मैच अधिकारियों के 25 सदस्यीय

Advertisement
World Cup 2015
World Cup 2015 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 11:57 PM

नई दिल्ली, 03 दिसम्बर (हि.स.) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 14 फरवरी से 29 मार्च तक होने वाले वर्ल्ड कप 2015 के लिए आज मैच अधिकारियों के 25 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें चार वर्ल्ड कप विजेता भी शामिल हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 11:57 PM

टीम में आईसीसी के मैच रैफरियों के एलीट पैनल के पांच अधिकारी, आईसीसी अंपायरों के एलीट पैनल के 12 अंपायर और आईसीसी अंपायरों के अंतरराष्ट्रीय पैनल के आठ अंपायर शामिल हैं। पांच मैच रैफरी डेविड बून, क्रिस ब्राड, जैफ क्रो, रंजन मदुगले और रोशन महानामा होंगे।

Trending

एलीट पैनल के अंपायरों की सूची में अलीम दार, बिली बोडेन, ब्रूस आक्सेनफोर्ड, इयान गाउल्ड, कुमार धर्मसेना, मराइस इरासमस, नाइजेल लांग, पाल रिफेल, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटेलब्रा, रोड टकर और स्टीव डेविस शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल योहान क्लोएटे, साइमन फ्राइ, क्रिस गैफनी, माइकल गा, रेनमोर मार्टिनेज, रुचिरा पलियागुरू, एस रवि और जोएल विल्सन भी इस टीम का हिस्सा हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement