दुबई, 15 जनवरी | इंग्लैंड को विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को सर गारफील्ड सोबर्स आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर की ट्रॉफी से नवाजा गया है। वहीं भारत के रोहित शर्मा को आईसीसी ने साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी चुना गया है। स्टोक्स ने बेहतरीन पारी खेल कर इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाया था। उन्होंने एशेज सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था। बीते 12 महीनों में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर स्टोक्स यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने में सफल रहे हैं।
उन्होंने वोटिंग समय के दौरान 20 वनडे मैचों में 12 विकेट लिए और 719 रन बनाए। इसी दौरान टेस्ट में उन्होंने 11 मैचों में 22 विकेट लिए और 821 रन बनाए।
स्टोक्स ने एक बयान में कहा, "यह अवार्ड मेरी टीम के साथी और सपोर्ट स्टाफ के साथ देने का नतीजा है जो हर पल मेरे साथ खड़े रहे। इन लोगों के बिना हम सबसे बड़े खिताब जीतने का सपना साकार नहीं कर पाते।"