महिला क्रिकेट में सभी की पसंदीदा क्रिकेटर एलिस पैरी के फैंस के लिए खुशखबरी है। आईसीसी ने उन्हें रशेल हेहेओ फ्लिंट अवार्ड समेत तीन पुरस्कारों से नवाजा है। ऑस्ट्रेलिया की महान महिला खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिकेट फैंस को ना सिर्फ अपनी खूबसूरती का दीवाना बनाया है बल्कि क्रिकेट के मैदान पर भी उन्होंने बल्ले और गेंद से विरोधी टीम के छक्के छुड़ाए हैं।
आईसीसी ने सोमवार को इस खिलाड़ी को रशेल हेहेओ फ्लिंट अवॉर्ड्स से सम्मानित करते हुए दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के रूप में चुना है। इसके साथ-साथ ही पैरी को वनडे क्रिकेट में इस दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के रूप में चुना है। इसके अलावा इस दशक में महिलाओं की टी-20 क्रिकेटर के रूप में भी इस खूबसूरत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को ही चुना गया है।
एलिस पैर्री 4 बार टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। पैरी ने आईसीसी अवॉर्ड पीरियड में 30.39 की शानदार औसत से 1155 रन बनाए हैं और इसके साथ ही उन्होंने गेंद से भी 20.64 की औसत से 89 विकेट चटकाए हैं।