Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईसीसी अवॉर्ड : साल सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर के अवॉर्ड के लिये कोहली नामांकित

भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज विराट कोहली को एलजी आईसीसी अवॉर्ड 2014 में सर्वश्रेष्ठ वनडे

Advertisement
ICC Awards
ICC Awards ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2015 • 08:29 AM

नई दिल्ली, 05 नवंबर (हि.स.) । भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज विराट कोहली को एलजी आईसीसी अवॉर्ड 2014 में सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर के अवॉर्ड के लिये नामांकित किया गया है। कोहली नामांकन पाने वाले एकमात्र भारतीय पुरुष क्रिकेटर हैं। वह 2012 में यह अवॉर्ड जीत चुके हैं। इस बार उनका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के किंटोन डिकॉक, एबी डिविलियर्स और डेल स्टेन से होगा। डिविलियर्स ने 2010 में यह अवॉर्ड जीता था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2015 • 08:29 AM

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर के अवॉर्ड की दौड़ में रहेंगी। दोनों वर्गों में सात क्रिकेटरों को नामांकन मिले हैं। मिताली राज, मिशेल जॉनसन, डिविलियर्स, शारलेट एडवडर्स, एंजेलो मैथ्यूज, कुमार संगकारा और स्टीफानी टेलर को नामांकित किया गया है।

Trending

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन और श्रीलंका के कुमार संगकारा दूसरी बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर की सर गैरी सोबर्स ट्रॉफी पाने की दौड़ में हैं। दस बरस पहले आईसीसी अवॉर्ड शुरू होने के बाद से किसी क्रिकेटर ने दो बार यह अवॉर्ड नहीं जीता है। इंग्लैंड के गैरी बैलेन्स और बेन स्टोक्स, न्यूजीलैंड के कोरे एंडरसन और जिम्मी नीशाम सर्वश्रेष्ठ उदीयमान क्रिकेटर के अवॉर्ड की दौड़ में हैं। इस अवॉर्ड के लिये खिलाड़ी का मतदान की अवधि की शुरुआत यानी 26 अगस्त 2013 को 26 बरस से कम उम्र का होना और पांच से कम टेस्ट या 10 से कम वनडे खेला होना अनिवार्य है।

अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और समीउल्लाह शेनवारी और स्कॉटलैंड के कॉलम मैकलियोड और प्रेस्टन मोम्मसेन को सर्वश्रेष्ठ एसोसिएट और एफीलिएट क्रिकेटर के अवॉर्ड के लिये नामांकित किया गया है। अवॉर्ड समिति 26 अगस्त 2013 से 17 सितंबर 2014 के बीच 13 महीने के प्रदर्शन को आधार बनायेगी।

इस दौरान बांग्लादेश में टी20 विश्व कप, न्यूजीलैंड में विश्व कप क्वालीफायर, संयुक्त अरब अमीरात में विश्व टी20 क्वालीफायर 2013, आईसीसी इंटर कांटिनेंटल कप के विभिन्न दौर, पेप्सी आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग और चैम्पियनशिप के मैच, महिला चैम्पियनशिप और कई द्विपक्षीय टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेली गई। इस साल 11 व्यक्तिगत अवॉर्ड और आईसीसी टेस्ट तथा वनडे टीम का चयन भी किया जायेगा। व्यक्तिगत अवॉर्ड के लिये अनुशंसा दुनिया भर के नामचीन क्रिकेट विशेषज्ञों ने दी जिसके बाद भारत के पूर्व कप्तान और आईसीसी क्रिकेट समिति के प्रमुख अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली आईसीसी की पांच सदस्यीय चयन समिति ने नामांकन तय किये। विजेताओं के नाम का ऐलान 14 नवंबर को किया जायेगा जबकि विशेष टीवी शो 15 नवंबर को प्रसारित होगा।

एलजी आईसीसी अवॉर्ड 2014-नामांकितों की सूची

आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर की सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी :
एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), मिशेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया), एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका) और कुमार संगकारा (श्रीलंका)

आईसीसी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर :

मिशेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया), एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका), कुमार संगकारा (श्रीलंका) और डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)

आईसीसी सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर :
किंटोन डिकॉक, एबी डिविलियर्स और डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), विराट कोहली (भारत)

आईसीसी सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर :
शार्लेट एडवडर्स (इंग्लैंड), मिताली राज (भारत), सारा टेलर (इंग्लैंड) और स्टेफेनी टेलर (वेस्टइंडीज)

आईसीसी सर्वश्रेष्ठ उदीयमान क्रिकेटर :
कोरी एंडरसन (न्यूजीलैंड), गैरी बैलेंस (इंग्लैंड), जिम्मी नीशाम (न्यूजीलैंड) और बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

आईसीसी सर्वश्रेष्ठ एसोसिएट और एफीलिएट क्रिकेटर :
कॉलम मैकलियोड (स्कॉटलैंड), प्रेस्टन मोम्मसेन (स्कॉटलैंड), मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) और समिउल्लाह शेनवारी (अफगानिस्तान)

सर्वश्रेष्ठ अंपायर की डेविड शेफर्ड ट्रॉफी

आईसीसी एलीट पेनल के सभी 12 अंपायर नामांकित

आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड : घोषणा 14 नवंबर को की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement