आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से
दुबई, 1 जून | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले साल होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम का बुधवार को ऐलान किया। चैम्पियंस ट्ऱॉफी की मौजूदा विजेता भारत का पहला मुकाबला चार जून को चिर प्रतिद्वंदंी पाकिस्तान से इंग्लैंड
दुबई, 1 जून | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले साल होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम का बुधवार को ऐलान किया। चैम्पियंस ट्ऱॉफी की मौजूदा विजेता भारत का पहला मुकाबला चार जून को चिर प्रतिद्वंदंी पाकिस्तान से इंग्लैंड के एजबेस्टन में होगा।
चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत एक जून 2017 से होगी। पहला मैच मेजबाल इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होगा।
Trending
भारत को ग्रुप बी में पाकिस्तान, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है। पाकिस्तान से भिड़ने के बाद भारत आठ जून को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा। अपने अंतिम लीग मैच में भारत को लंदन के द ओवल में 11 जून को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना होगा। अन्य ग्रुप में आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश हैं।
सेमीफाइनल मैच 14 और 15 जून को कार्डिफ में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 18 जून को द ओवल में खेला जाएगा।