Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईसीसी ने कुशल परेरा को डोपिंग के आरोपों से मुक्त किया

दुबई, 12 मई (CRICKETNMORE): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को श्रीलंका के बल्लेबाज कुशल परेरा के खिलाफ लगाए गए अनुशानात्मक आरोपों को वापस ले लिया। साथ ही आईसीसी ने परेरा को डोपिंग के आरोपों से भी मुक्त कर दिया

Advertisement
कुशल परेरा
कुशल परेरा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 12, 2016 • 01:03 PM

दुबई, 12 मई (CRICKETNMORE): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को श्रीलंका के बल्लेबाज कुशल परेरा के खिलाफ लगाए गए अनुशानात्मक आरोपों को वापस ले लिया। साथ ही आईसीसी ने परेरा को डोपिंग के आरोपों से भी मुक्त कर दिया है और उन पर जारी निलम्बन भी समाप्त कर दिया है। आईसीसी ने अपने बयान में कहा, "परेरा अब तत्काल प्रभाव से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए स्वतंत्र हैं।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 12, 2016 • 01:03 PM

आईसीसी का यह बयान कतर स्थित विश्व डोपिंग निरोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला द्वारा विशेष जांच के बाद अपने वास्तविक एडवर्स एनलिटकल फाइंडिंग को वापस लिए जाने के बाद आया है।

Trending

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचडर्सन ने कहा है कि इस मामले में वाडा से कारण पूछा गया है और साथ ही यह भी कहा गया है कि इस तरह की घटना दोबारा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

आईसीसी के मुताबिक परेरा पर प्रदर्शन बढ़ाने वाली किसी दवा के इस्तेमाल का आरोप साबित नहीं हुआ है।

नवम्बर 2015 में कतर की प्रयोगशाला ने कहा था कि आउट ऑफ कम्पटीशन मूत्र सैम्पल में परेरा द्वारा प्रतिबंधित दवा के सेवन की पुष्टि हुई है। इसे लेकर आईसीसी ने परेरा को निलम्बित कर दिया था और परेरा, आईसीसी के खिलाफ कानूनी लड़ाई में उतर गए थे।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement