Advertisement

ICC ने शानदार इंटरनेशनल करियर के लिए धोनी को दी बधाई, जानें 16 साल की उनकी उपलब्धियों को

दुबई, 17 अगस्त | इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शानदार इंटरनेशनल करियर के लिए पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बधाई दी है। धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं। धोनी ने...

Advertisement
MS Dhoni
MS Dhoni (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 17, 2020 • 12:45 PM

दुबई, 17 अगस्त | इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शानदार इंटरनेशनल करियर के लिए पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बधाई दी है। धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं। धोनी ने 2007 में टी 20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। 39 साल के धोनी ने शनिवार को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी ने पिछले साल जुलाई में विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद से एक भी मैच नहीं खेला था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 17, 2020 • 12:45 PM

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा, " महेंद्र सिंह धोनी खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं। वानखेड़े स्टेडियम में 2011 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में उनके विजयी शॉट लगाने की छवि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में बसी हुई है।"

Trending

उन्होंने कहा, " धोनी ने एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया है और उसकी बेहद कमी खलेगी। आईसीसी की ओर से मैं शानदार क्रिकेट करियर के लिए उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"

धोनी ने 98 टेस्ट में 4876 रन बनाने के अलावा 256 कैच लपके और 38 स्टंपिंग की जबकि 350 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 10,773 रन बनाने के अलावा 321 कैच लपके और 123 स्टंपिंग की।

धोनी 2006 से 2010 के बीच 656 दिन तक आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज रहे। उन्होंने 2008 और 2009 में आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया था।

धोनी 2006, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013 और 2014 में आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम और 2009, 2010, 2012 और 2013 में आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का हिस्सा रहे। उन्हें 2011 में आईसीसी का स्प्रिट ऑफ क्रिकेट पुरस्कार भी मिला।
 

Advertisement

TAGS MS Dhoni
Advertisement