वर्ल्ड कप अभ्यास मैचों का पूरा शेड्यूल, जानिए भारतीय टीम कब, कहां और किस टीम के खिलाफ खेलेगी
14 मई। वर्ल्ड कप 2019 का आगाज 30 मई से होने वाला है। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में पहला मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में पहला मैच साउथ अफ्रीकी
14 मई। वर्ल्ड कप 2019 का आगाज 30 मई से होने वाला है। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में पहला मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में पहला मैच साउथ अफ्रीकी टीम के साथ 5 जून को होगा।
इससे पहले भारतीय टीम इंग्लैंड में जाकर सबसे पहले अभ्यास मैच खेलेगी। भारतीय टीम को पहला अभ्यास मैच 25 मई को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है तो वहीं दूसरी अभ्यास मैच 28 मई को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।
Trending
खबरों की मानें तो भारतीय टीम 22 या 23 मई को वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड रवाना हो सकती है। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में कप में भाग लेने वाली सभी 10 टीमें टूनार्मेंट से पहले इंग्लैंड के चार स्थलों पर दो-दो अनाधिकारिक अभ्यास मैच खेलेंगी।
25 मई को लंदन में भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:00 बजे से भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी।
#CWC19 अभ्यास मैच शेड्यूल pic.twitter.com/DiemBBLYeO
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) May 14, 2019