क्या World Cup के सेमीफाइनल में भिड़ सकती हैं भारत और पाकिस्तान? बन रहे हैं ये समीकरण
भारत और साउथ अफ्रीका विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या पाकिस्तान भी सेमीफाइनल के लिए क्लीफाई कर सकती है।
विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में पाकिस्तान टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी, लेकिन अब पाकिस्तान टूर्नामेंट में वापसी करती नजर आ रही है। आलम ये बन चुका है कि अगर पाकिस्तान अपना आखिरी मुकाबला जो कि शनिवार (11 नवंबर) को इंग्लैंड (PAK vs ENG) के साथ कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में होने वाला है वह जीत जाती है तो क्रिकेट फैंस को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच देखने को मिल सकता है।
ये बन रहा है समीकरण
Trending
आपको बता दें कि पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है, लेकिन यह उनके लिए करना बिल्कुल आसान नहीं होगा। सेमीफाइनल में पाकिस्तान को अपनी जगह बनाने के लिए जरूरी है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला जीते। ऐसा करने पर उनके पास 10 अंक हो जाएंगे और वह पॉइंट्स टेबल पर नंबर 4 पर पहुंच सकती है। आपको बता दें कि अगर ऐसा होता है तो भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।
लेकिन यहां पाकिस्तान को किस्मत का भी साथ चाहिए होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान से टक्कर मिलने वाली है। फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम 8 मैचों में 8 अंक प्राप्त करने के बाद चौथे पायदान पर है और उनका भी अभी एक मुकाबला बचा है जो कि श्रीलंका के साथ होगा। अगर कीवी टीम श्रीलंका को हरा देती है तो ऐसे में पाकिस्तान की इंग्लैंड पर जीत के बावजूद नेट रन रेट के आधार पर न्यूजीलैंड के पास सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के ज्यादा मौके होंगे।
India have ensured that they will finish on Top of the table#INDvSA #WorldCup2023 #CWC23 #India #Cricket pic.twitter.com/z0rKfgNb4p
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 5, 2023
वहीं अफगानिस्तान की टीम भी अगर अपने बचे हुए दो मुकाबले जीत लेती है। तो वो 8 मैचों में 12 अंकों के साथ चौथे पायदान पर रहकर टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर सकती। लेकिन यह अफगानिस्तान के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि उनके आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों के साथ हैं।
Also Read: Live Score
कुल मिलाकर चौथे पायदान पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई तीन टीमें कर सकती हैं जो कि न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान हैं। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि भारत का सामना सेमीफाइनल में किस टीम के साथ होता है।