ICC Men's T20 Team of the Year for 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2024 की मेंस टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने इस टीम में भारत के चार खिलाड़ियों को शामिल किया है। खास बात ये है कि आईसीसी द्वारा चुनी गई टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं, हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) को यहां जगह नहीं मिली है।
ICC ने अपनी टीम चुनते हुए पहला नाम रोहित शर्मा का रखा और उन्हें कैप्टन भी बनाया। आपको बता दें कि हिटमैन ने पिछले साल 11 टी20 मैचों में 42 की औसत और 160.16 की स्ट्राइक रेट से 378 रन ठोके थे। इस दौरान भारतीय कप्तान के बैट से एक सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी देखने को मिली थी। ये भी जान लीजिए कि पिछले साल हिटमैन की कप्तानी में भारत टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन भी बना था।
रोहित के अलावा आईसीसी ने अपनी टी20 टीम में दूसरे ओपनर के तौर पर ट्रेविस हेड को चुना है जिन्होंने साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल में 38.50 की औसत और 178.47 की स्ट्राइक रेट से 15 मैचों में 539 रन बनाते हुए धमाल मचाया था। इसके अलावा टॉप ऑर्डर में नंबर तीन के लिए फिल साल्ट, जिन्होंने 17 मैचों की मैचों में 467 रन ठोके थे, उन्हें शामिल किया गया है।
India's Rohit Sharma captains the ICC Men's T20I Team of the Year 2024
— ICC (@ICC) January 25, 2025
Details https://t.co/lK0sdx4Zhc pic.twitter.com/1oecBTeGQG