मार्च 14, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गुरूवार 16 मार्च को धोनी के होम टाउन रांची में खेला जाएगा। इससे पहले आईसीसी ने आखिरी दो टेस्ट मैचों में अहम बदलाव किए हैं। आईसीसी ने नया मैच रैफरी और अंपायर नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में क्रिस ब्रॉड के स्थान पर रिची रिचर्डसन मैच रैफरी होंगे। आईसीसी के मुताबिक अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए ये बदलाव पहले से तय थे।
आपको बता दे अंपायर को लेकर सवाल बेंगलुरू टेस्ट के दौरान ही उठने शुरू हो गए थे जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने आउट होने के बाद भी डीआरएस की अपील के लिए पैवेलियन की तरफ देखा। स्मिथ की इस हड़कत से काफी बवाल मचा। इसके बाद फील्ड अंपायर ने स्मिथ को आउट करार देते हुए उन्हें वापीस पैवेलियन जाने के संकेत दिए।