IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के आखरी दो टेस्ट के लिए इसलिए बदले गए अंपायर और मैच रैफरी
मार्च 14, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गुरूवार 16 मार्च को धोनी के होम टाउन रांची में खेला जाएगा। इससे पहले आईसीसी ने आखिरी दो टेस्ट मैचों
मार्च 14, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गुरूवार 16 मार्च को धोनी के होम टाउन रांची में खेला जाएगा। इससे पहले आईसीसी ने आखिरी दो टेस्ट मैचों में अहम बदलाव किए हैं। आईसीसी ने नया मैच रैफरी और अंपायर नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में क्रिस ब्रॉड के स्थान पर रिची रिचर्डसन मैच रैफरी होंगे। आईसीसी के मुताबिक अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए ये बदलाव पहले से तय थे।
Trending
आपको बता दे अंपायर को लेकर सवाल बेंगलुरू टेस्ट के दौरान ही उठने शुरू हो गए थे जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने आउट होने के बाद भी डीआरएस की अपील के लिए पैवेलियन की तरफ देखा। स्मिथ की इस हड़कत से काफी बवाल मचा। इसके बाद फील्ड अंपायर ने स्मिथ को आउट करार देते हुए उन्हें वापीस पैवेलियन जाने के संकेत दिए।
इस घटना के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि मैच रैफरी स्मिथ के रवैये पर कोई ठोस कदम उठाएंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बाद क्रिस ब्रॉड मीडिया की नजरों में चढ़ गए थे।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने तो इस मसले पर अपनी राय रखते हुए कह दिया था कि ब्रॉड को स्मिथ में कोई गलती नजर ही नहीं आई।
बहरहाल दोनों अंतिम टेस्ट मैचों के लिए सिर्फ मैच रैफरी ही नहीं बल्कि फील्ड अंपयार को भी बदल दिया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों के में क्रिस ब्रॉड मैच रैफरी थे। टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं बेंगलुरू में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम ने शानदार वापसी की थी।
आपको बताते चले कि आगामी दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड के इयान गुल्ड और न्यूजीलैंड के क्रिस जेफनी को बतौर अंपायर नियुक्त किया गया है। पुणे टेस्ट में निगेल लौंग फील्ड अंपयार थे जो रांची टेस्ट मैच में टीवी अंपायर होंगे। IN PICS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की पत्नी परी सी हैं खूबसूरत, आप भी हो जाएंगे दीवानें