आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरूआत 5 अक्टूबर को औ फाइनल मुकाबला 19 नवंबर से खेला जा सकता है। क्रिकइनफो की खबर के अनुसार 10 टीमों के इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने 12 वेन्यू फाइनल किए हैं, जिसमें फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है। हालांकि इसे लेकर बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
अहमदाबाद के अलावा बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई में मुकाबले आयोजित होंगे। टूर्नामेंट में 46 दिन के अंदर कुल 48 मैच होंगे, जिसमें तीन नॉकआउट के मुकाबले भी शामिल हैं।
World Cup likely to kick off on 5th October #CricketTwitter #RohitSharma #WorldCup2023 #IndianCricket pic.twitter.com/SpqgW5O4XT
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 21, 2023
आमतौर पर आईसीसी कम से कम एक साल पहले ही वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर देती है। लेकिन इस बार वह बीसीसीआई को भारत सरकार से आवश्यक मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहा है। जैसे टैक्स छूट और पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वीजा मंजूरी सुनिश्चित करना।
12 Venues Have Been Shortlisted For The World Cup 2023, with the final scheduled to be at the world's largest cricket stadium in Ahmedabad.#CricketTwitter #India #ODIWorldCup #TeamIndia pic.twitter.com/nCiMULGu03
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 21, 2023