Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का हुआ खुलासा,इन 12 वेन्यू में हो सकते हैं मुकाबले

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरूआत 5 अक्टूबर को औ फाइनल मुकाबला 19 नवंबर से खेला जा सकता है। क्रिकइनफो की खबर के अनुसार 10 टीमों के इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने 12 वेन्यू

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 22, 2023 • 10:49 AM
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का हुआ खुलासा,इन 12 वेन्यू में हो सकते हैं मुकाबले
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का हुआ खुलासा,इन 12 वेन्यू में हो सकते हैं मुकाबले (Image Source: Google)
Advertisement

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरूआत 5 अक्टूबर को औ फाइनल मुकाबला 19 नवंबर से खेला जा सकता है। क्रिकइनफो की खबर के अनुसार 10 टीमों के इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने 12 वेन्यू फाइनल किए हैं, जिसमें फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है। हालांकि इसे लेकर बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

अहमदाबाद के अलावा बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई में मुकाबले आयोजित होंगे। टूर्नामेंट में 46 दिन के अंदर कुल 48 मैच होंगे, जिसमें तीन नॉकआउट के मुकाबले भी शामिल हैं।

Trending


आमतौर पर आईसीसी कम से कम एक साल पहले ही वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर देती है। लेकिन इस बार वह बीसीसीआई को भारत सरकार से आवश्यक मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहा है। जैसे टैक्स छूट और पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वीजा मंजूरी सुनिश्चित करना।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

यह चौथी बार है जब भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। 1987 में भारत ने पाकिस्तान के साथ मिलकर, 1996 में भारत ने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ मिलकर और 2011 में श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ मिलकर वर्ल्ड कप या आयोजन किया था। पहली बार भारत अकेले वर्ल्ड कप आयोजित कर रहा है। 2031 में भी भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है, इसके कुछ मैच बांग्लादेश में भी खेला जाएगा।


Cricket Scorecard

Advertisement