Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईसीसी ने कतर टी-10 लीग में भ्रष्टाचार की जांच शुरू की, कई खिलाड़ी इस लीग में थे शामिल !

दुबई, 18 दिसम्बर| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कतर टी-10 लीग में भ्रष्टाचार की जांच शुरू करने की पुष्टि की है। एक साल पहले आईसीसी से मान्यता प्राप्त इस लीग में दक्षिण अफ्रीका, भारत और पाकिस्तान के कई...

Advertisement
आईसीसी ने कतर टी-10 लीग में भ्रष्टाचार की जांच शुरू की, कई खिलाड़ी इस लीग में थे शामिल ! Images
आईसीसी ने कतर टी-10 लीग में भ्रष्टाचार की जांच शुरू की, कई खिलाड़ी इस लीग में थे शामिल ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Dec 18, 2019 • 02:34 PM

दुबई, 18 दिसम्बर| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कतर टी-10 लीग में भ्रष्टाचार की जांच शुरू करने की पुष्टि की है। एक साल पहले आईसीसी से मान्यता प्राप्त इस लीग में दक्षिण अफ्रीका, भारत और पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने भाग लिया था। कतर टी-10 लीग की शुरुआत सात दिसंबर को हुई थी और सोमवार को ही इसका समापन हुआ है।

आईसीसी ने एक बयान में कहा कि आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई आयोजकों के साथ मिलकर लीग पर नजर रखे हुए थी ।

आईसीसी इंटीग्रिटी जीएम एलेक्स मार्शल ने कहा, "आयोजकों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर आईसीसी ने इस लीग को 12 महीने पहले ही अपनी मंजूरी दी थी। हालांकि टूर्नामेंट से ठीक पहले इसके टीम के मालिकों और आयोजकों में बदलाव ने खतरे की घंटी बजा दी। हमने इसके लिए अतिरिक्त जांच का इंतजाम किया था।"

उन्होंने कहा, "हमने पाया कि इस लीग में कई जाने माने सटोरिए कतर में लीग के दौरान मौजूद थे और उन्होंने सुनियोजित ढंग से इसे अंजाम दिया। इसी वजह से आईसीसी की एसीयू टीम को नई जांच शुरू करना पड़ा।"

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
December 18, 2019 • 02:34 PM

Trending

Advertisement

TAGS ICC
Advertisement