ICC ने की दशक की बेस्ट T20I इलेवन की घोषणा, टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों की मिली जगह
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने पुरूषों की इस दशक की अपनी पसंदीदा टी-20 इंटरनेशनल प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। इस टीम में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल को बतौर ओपनर...
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने पुरूषों की इस दशक की अपनी पसंदीदा टी-20 इंटरनेशनल प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है।
इस टीम में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल को बतौर ओपनर जगह मिली है। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज एरॉन फिंच मौजूद है। इस प्लेइंग इलेवन में चौथे स्थान पर वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी पकड़ बनाई है।
Trending
पांचवें खिलाड़ी की बात करें तो साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक दिग्गज एबी डिविलियर्स ने अपनी जगह पक्की की है। इस प्लेइंग इलेवन में छठे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल शामिल है।
सातवें नंबर पर वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी विराजमान है और उन्हें ही इस टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया है। सातवें नंबर पर ऑल राउंडर के रूप में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड को जगह मिली है। इस टीम में एकमात्र स्पिनर है जिसमें अफगानिस्तान के राशिद खान ने अपनी जगह बनाई है।
इस प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाजों की बात करें तो भारत के जसप्रीत बुमराह दसवें स्थान तो वही लसिथ मलिंगा 11वें पर मौजूद है।
आईसीसी द्वारा चुनी गई मेंस T20 इंटरनेशनल टीम कुछ ऐसी दिखती है:
रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, महेंद्र सिंह धोनी, किरॉन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा